HNN/चंबा
जिला चंबा के खिन्न शहर में समय पर वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि 1 अप्रैल 2023 से बढ़े वेतनमान का लाभ अब तक न मिलने और समयानुसार वेतनमान न मिलने के कारण वह अब तक हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि एक महीना खत्म होने के बाद अब दूसरा महीना भी खत्म होने वाला है। लेकिन उन्हें अभी तक वेतनमान नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि हर माह उन्हें 25-26 को ही वेतनमान मिल रहा है। जिससे उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करना कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले शहर में साफ-सफाई करनी बंद की है। इसके बाद भी अगर उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया गया तो शहर के अन्य मोहल्लों में भी साफ-सफाई का कार्य बंद करवा दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं सफाई कर्मचारियों के नप अध्यक्ष नीलम नैयर ने बढ़े वेतनमान का भुगतान करने सहित समयानुसार वेतन का भुगतान करने की मांग उठाई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





