सदर थाना परिसर में बाइक चोरी मामले में पकड़ा गया आरोपी देर रात पुलिस की निगरानी से निकलकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं और विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
चंबा
रात में आरोपी फरार, पुलिस की टीमें सक्रिय
बाइक चोरी केस में गिरफ्तार मानविंदर सिंह को पुलिस ने सदर थाना में रखा था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने पेट दर्द का बहाना बनाकर शौचालय जाने की बात कही। जैसे ही जवान उसे बाहर लेकर गया, आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर धक्का मारा और थाना परिसर से बाहर भाग निकला। इसके बाद पुलिस टीमें तुरंत सर्च ऑपरेशन में जुट गईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लापरवाही पर नाइट मुंशी सस्पेंड, होमगार्ड जवान हटाया गया
घटना के बाद विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना के रात्रि मुंशी को ड्यूटी में लापरवाही पर निलंबित कर दिया है। होमगार्ड जवान को तुरंत डिपार्टमेंट वापस भेजकर दोबारा पुलिस ड्यूटी में न लगाने की अनुशंसा की गई है। थाना प्रभारी, अन्वेषण अधिकारी और थाना मुंशी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
चोरी की बाइक की बरामदगी, आरोपी पर एक और मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक पहले ही बरामद कर ली गई थी। फरारी के बाद उसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का एक और मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेष लखनपाल ने पुष्टि की कि आरोपी की तलाश जारी है और टीमें लगातार फील्ड में हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





