सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और युवाओं में सुरक्षित ड्राइविंग की समझ विकसित करने के उद्देश्य से यह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
प्रशिक्षुओं को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश डिफेंस अकादमी, ऊना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार ने की। इस दौरान अकादमी के 88 प्रशिक्षुओं, जिनमें 62 छात्र और 26 छात्राएं शामिल थीं, को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
हेलमेट, सीट बेल्ट और सुरक्षित ड्राइविंग पर जोर
आरटीओ अशोक कुमार ने प्रशिक्षुओं को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन तथा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग को जीवन रक्षा से जोड़ते हुए यातायात नियमों को अपनाने का आह्वान किया।
देशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में जनवरी माह के दौरान सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी संबंधित विभागों को अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय सहभागिता से चलाया जा रहा अभियान
आरटीओ ने बताया कि जिला ऊना में उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। अभियान में परिवहन विभाग के साथ जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, स्थानीय निकाय विभाग और गैर-सरकारी संगठन भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
युवाओं और वाहन चालकों पर विशेष फोकस
अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





