प्रदेश के युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को दुबई में आकर्षक वेतन के साथ आवास व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
यूएई में होगी नियुक्ति
हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त अरब अमीरात स्थित किंग्सटन होल्डिंग कंपनी में जनरल हेल्पर व फैक्ट्री हेल्पर के पद भरे जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 12 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दुबई में की जाएगी और उन्हें लगभग 1,375 एईडी मासिक वेतन मिलेगा, जिसमें ओवरटाइम भी शामिल होगा।
कंपनी देगी अतिरिक्त सुविधाएं
नियुक्त अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से आवास सुविधा, चिकित्सा सुविधा तथा प्रत्येक दो वर्ष में हवाई टिकट भी प्रदान किया जाएगा, जिससे युवाओं को विदेश में सुरक्षित और बेहतर कार्य वातावरण मिल सके।
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है। आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वैध पासपोर्ट अनिवार्य है।
सेवा शुल्क व अन्य जानकारी
चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये सेवा शुल्क के रूप में (18 प्रतिशत जीएसटी सहित) तथा 1,500 रुपये चिकित्सा शुल्क (भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार) देना होगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






