22 केवी विद्युत फीडर में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण निचार क्षेत्र के कई गांवों में निर्धारित समय के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
किन्नौर/निचार
मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भाबानगर शिशुपाल ने जानकारी दी कि 22 केवी फीडर में मरम्मत कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते संबंधित क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन गांवों में रहेगा असर
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से निचार, नगानी, गरादे, पूजे, गरंगे, काष्पो, बारो, बारो कण्डे सहित संपूर्ण निचार फीडर क्षेत्र प्रभावित रहेगा। निर्धारित अवधि के दौरान इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं रहेगी।
निर्धारित समय में किया जाएगा कार्य
मरम्मत कार्य प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक किया जाएगा, ताकि भविष्य में विद्युत आपूर्ति को अधिक सुचारू और सुरक्षित बनाया जा सके।
उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
विद्युत विभाग ने जनसाधारण से होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग का आग्रह किया है। विभाग का कहना है कि कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





