भीषण अग्निकांड में 3 मासूम समेत 6 की मौत चार मकान राख, तीन मवेशी भी जले, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
नोहर धार
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के तहत घंडुरी के समीप तलांगना गांव में वीरवार तड़के करीब तीन बजे भीषण अग्निकांड हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई।माघी पर्व की रात हुई इस हृदयविदारक घटना से समूचे गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
आग की चपेट में आकर चार रिहायशी मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना संगड़ाह, पुलिस चौकी नौहराधार और हरिपुरधार से टीमें मौके पर पहुंचीं।घटनास्थल पर इंद्रा देवी पत्नी स्व. यशवंत सिंह, विजय सिंह पुत्र नेत्र सिंह, भीम सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह और मीन सिंह पुत्र अतर सिंह के मकान आग की चपेट में पाए गए।
पुलिस के अनुसार माघी पर्व के चलते इंद्रा देवी के घर रिश्तेदार मेहमान के रूप में ठहरे हुए थे।इनमें नरेश कुमार पुत्र दुर्गा राम निवासी टपरोली, उनकी पत्नी तृप्ता देवी, कविता देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह निवासी कुमड़ा, तहसील नेरवा जिला शिमला तथा उनके बच्चे कृतिका, सारिका और कार्तिक शामिल थे।
इस भीषण अग्निकांड में नरेश कुमार, तृप्ता देवी, कविता देवी, कृतिका, सारिका और कार्तिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे के दौरान कविता देवी के पति लोकेंद्र सिंह गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस को दिए बयान में लोकेंद्र सिंह ने बताया कि रात को सभी लोग भोजन कर सो गए थे।तड़के करीब तीन बजे कमरे में अचानक धुआं भर गया और रसोईघर की ओर से जोरदार धमाके की आवाज आई।
इसके बाद आग तेजी से पूरे मकान में फैल गई, जिससे वह बाहर निकलते समय झुलस गए।इस अग्निकांड में इंद्रा देवी की पशुशाला भी जल गई।पशुशाला में बंधी दो गाय और एक बछड़ी की भी आग में झुलसकर मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से जले हुए शवों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है।अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है।प्रशासन द्वारा राहत एवं आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






