लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर / तलांगना अग्निकांड पर प्रतिभा सिंह ने जताया शोक, प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद की मांग

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर के नोहराधार क्षेत्र में हुए दर्दनाक अग्निकांड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य प्रतिभा सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासन से त्वरित सहायता सुनिश्चित करने की मांग की है।

शिमला

अग्निकांड पर व्यक्त किया गहरा दुख
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य, पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सिरमौर जिला की नोहराधार तहसील के तलांगना गांव में हुए भीषण अग्निकांड पर शोक व्यक्त किया है। इस घटना में छह लोगों की जिंदा जलकर मृत्यु होने की सूचना पर उन्होंने गहरी संवेदना जताई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
प्रतिभा सिंह ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे समाज को झकझोर देती हैं और पीड़ित परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़ा रहना आवश्यक है।

लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं पर चिंता
उन्होंने हाल के दिनों में प्रदेश में सामने आई अग्निकांड की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। प्रतिभा सिंह ने कहा कि अर्की में हुई घटना के बाद अब तलांगना गांव में आग से लोगों की मृत्यु होना बेहद दुखद है और इससे सतर्कता की आवश्यकता और बढ़ जाती है।

सतर्कता और बचाव उपाय अपनाने की अपील
प्रतिभा सिंह ने आम जनता से घरों में आग से बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनाने तथा गैस सिलेंडर जैसी ज्वलनशील वस्तुओं के उपयोग में पूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया।

प्रशासन से सहायता की मांग
उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया, ताकि इस त्रासदी से उबरने में उन्हें सहयोग मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]