नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत बंगाणा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
नाके के दौरान हुई गिरफ्तारी
हिमाचल प्रदेश में नशे के खात्मे को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बंगाणा थाना पुलिस ने एक आरोपी को 102 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। एएसपी ऊना संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक कार में भारी मात्रा में चिट्टा लेकर जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना के आधार पर लगाया गया नाका
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नलूट–लठियाणी गांव के समीप नाका लगाया। कुछ ही देर बाद संदिग्ध कार नाके की ओर आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया। चालक से पूछताछ के दौरान उसका व्यवहार संदिग्ध पाया गया, जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया।
तलाशी में बरामद हुआ चिट्टा
पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 102 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान विशाल सिंह राणा निवासी पुखरू गांव, जिला ऊना के रूप में हुई है।
नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
एएसपी ऊना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था, साथ ही नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





