लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सैनवाला के पास सड़क किनारे लटका ट्राला, पांवटा–कालाअंब हाईवे पर टला बड़ा हादसा

Shailesh Saini | 15 जनवरी 2026 at 8:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सुबह मोड़ पर संतुलन बिगड़ा, ओवरलोड ट्रालों से हाईवे पर बढ़ रहा खतरा

नाहन :

पांवटा साहिब–कालाअंब नेशनल हाईवे पर सैनवाला के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रेत-बजरी से लदा एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लटक गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया और किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब ये ट्राला कालाअंब की ओर जा रहा था और एक मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राले में रेत और बजरी भरी हुई थी। मोड़ पर अचानक नियंत्रण खोने के कारण वाहन सड़क से फिसलता हुआ किनारे जा टिका और लटक गया।

यदि उस समय पीछे या सामने से कोई वाहन आ रहा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर इन दिनों ओवरलोड ट्रालों की समस्या लगातार सामने आ रही है।

तकनीकी खराबी या चढ़ाई न चढ़ पाने के कारण भारी लोड वाले ट्राले जगह-जगह खड़े देखे जा सकते हैं। दोसड़का के समीप शक्तिनगर में एक लोड ट्राला कई दिनों तक खड़ा रहा, जबकि नवोदय स्कूल के पास भी चढ़ाई में एक ट्राला खड़ा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है।

हाईवे पर खड़े इन बड़े ट्रालों से यह साफ जाहिर होता है कि इनमें जरूरत से ज्यादा रेत-बजरी भरी जाती है। खजूरना में मारकण्डा पुल पार करने के बाद नाहन की ओर चढ़ाई चढ़ना ऐसे ओवरलोड वाहनों के लिए मुश्किल हो रहा है।

हालांकि, परिवहन समेत अन्य विभागों की ओर से समय-समय पर इन वाहनों के चालान किए जाते हैं और कई बार बिना नंबर के वाहन भी जब्त किए गए हैं। इनमें से अधिकतर वाहन हरियाणा के बताए जा रहे हैं और अवैध खनन के कारोबार से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]