लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में अल्विस अस्पताल के लिए 151 पदों पर भर्ती, जिला रोजगार कार्यालय में 15 को होंगे साक्षात्कार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अल्विस अस्पताल ऊना में विभिन्न तकनीकी व गैर-तकनीकी श्रेणियों के 151 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आवश्यक दस्तावेजों सहित भाग ले सकते हैं।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

151 पदों पर होगी भर्ती प्रक्रिया
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि अल्विस अस्पताल, भटोली उपरली (ऊना) में विभिन्न श्रेणियों के कुल 151 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन पदों पर मिलेगी नौकरी का अवसर
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत स्टाफ नर्स (आईसीयू, ओटी, एनआईसीयू व जनरल वार्ड), रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, हाउसकीपिंग स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, परचेज स्टाफ, बायो-मेडिकल स्टाफ, स्टोरकीपर, मेंटेनेंस स्टाफ, आईटी स्टाफ, अकाउंट्स व बिलिंग स्टाफ, फ्रंट ऑफिस स्टाफ, कॉल सेंटर स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, पेशेंट कोऑर्डिनेटर तथा मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं।

योग्यता, आयु और वेतन की शर्तें
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बीटेक, डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीपीटी, एमएससी आईटी, बी कॉम, एम कॉम से लेकर बीएएमएस और एमबीबीएस तक निर्धारित की गई है। आयु सीमा सामान्यतः 18 से 35 वर्ष रखी गई है, जबकि कुछ पदों के लिए 20 से 45 वर्ष तक की छूट दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता व अनुभव के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा।

दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां, स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां तथा अद्यतन बायोडाटा साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 73800-92092 और 73800-93093 पर संपर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]