सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी न केवल अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं, बल्कि आकर्षक पुरस्कार राशि भी जीत सकते हैं।
चम्बा
सड़क सुरक्षा माह के तहत अनूठी पहल
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी ले सकते हैं हिस्सा
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा राम प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेजी भाषा में सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित लघु फिल्म या वीडियो तैयार कर सकते हैं, जिसकी अवधि अधिकतम पांच मिनट निर्धारित की गई है।
15 फरवरी तक भेज सकते हैं प्रविष्टियां
इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां परिवहन विभाग की ई-मेल आईडी departmentoftransporthp@gmail.com पर भेज सकते हैं या परिवहन निदेशालय में स्वयं जमा करवा सकते हैं। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है।
चार आयु वर्गों में होंगे पुरस्कार
प्रतियोगिता को चार आयु वर्गों—18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक—में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
अन्य प्रतिभागियों को भी मिलेगा सम्मान
इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में पांच-पांच हजार रुपये के बीस अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें भविष्य में प्रोत्साहन मिल सके।
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01772-808950, 9805473133 अथवा ई-मेल prog-transrsc@hp.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, चंबा से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





