लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह के ध्वाड़ी में पोड़ोई पर्व पर आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या, नाटियों पर थिरके दर्शक….

SAPNA THAKUR | 6 नवंबर 2021 at 4:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव धवाड़ी में स्थानीय नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दर्शक लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाटियों व लोकगीतों पर जमकर थिरकते देखे गए।‌ शिक्षक रामानंद सागर ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि, ग्रेटर सिरमौर व उपमंडल संगड़ाह में चौदश, अवांस, पोड़ोई, दूज, तीज, चौथ व पंचमी आदि नाम से सप्ताह भर दीपावली मनाई जाती है और इस दौरान अलग-अलग दिन विभिन्न गांवों में सांस्कृतिक संध्याओं व रामलीला का आयोजन किया जाता है।‌

ग्राम पंचायत गनोग के शिरगुल नवयुवक मण्डल घवाड़ी के पदाधिकारी रमेश कुमार, प्रीतम चौहान व कल्याण सिंह चौहान आदि ने मुख्य अतिथि रामानंद सागर को टोपी, शाल व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या में मशहूर नाटी कलाकार सुरेश शर्मा ने अपनी नाटियों व लोक नृत्य से वाहवाही लूटी।

उन्होने सिरमौरी भक्ति वंदना रेणुका माईये महामाई ये से अपने कार्यक्रम का आगाज किया तथा इसके बाद भरतरी गाथा, चस्का बुरा इ बजारो रा व रोहड़ू जाणा मेरी आमिए आदि हिमाचली नाटियों व लोकगीतों से दर्शकाें की तालियां बटोरी। इस दौरान स्थानीय युवक मंडल व युवतियों द्वारा प्रस्तुत रामलीला की झलकियों व दीप नेगी के लोकगीतों की भी दर्शकों ने सराहना की।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841