लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक, संगठन विस्तार और पंचायत चुनाव रणनीति पर मंथन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने शिमला में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और प्रदेश मामलों की प्रभारी सांसद रजनी पाटिल के साथ बैठक कर संगठन सृजन और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बैठक में पीसीसी, जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी के गठन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

शिमला

संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर
बैठक के दौरान प्रदेश में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। पीसीसी, जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रस्तावों पर चर्चा हुई और संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय बनाने की रणनीति तैयार की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मनरेगा बचाओ अभियान की समीक्षा
नेताओं ने प्रदेश में चल रहे ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ की भी समीक्षा की। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी की सक्रियता और जनसंपर्क कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

पंचायत चुनाव से पहले संगठन गठन की जरूरत
विनय कुमार ने जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी के प्रस्तावों को शीघ्र अनुमोदन देने का आग्रह किया। उनका कहना था कि पंचायत चुनाव से पहले संगठनात्मक ढांचा मजबूत होने से पार्टी को चुनावी तैयारियों में सहूलियत मिलेगी और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा सकेंगी।

आगामी चुनावों को लेकर रणनीति
बैठक में यह भी कहा गया कि प्रदेश में पंचायत और कुछ नगर निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं। हालांकि पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होते, फिर भी पार्टी विचारधारा से जुड़े लोगों को आगे लाने के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है। कांग्रेस नेतृत्व ने दावा किया कि पार्टी इन चुनावों के लिए तैयार है और जमीनी स्तर पर मजबूती से काम करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]