महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। मनरेगा और पंचायत अधिकारों में दखल के आरोपों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला गया।
सिरमौर/नाहन
गांधी को श्रद्धांजलि के बाद शुरू हुआ विरोध
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने यशवंत चौक पर हिमाचल निर्माता स्वर्गीय डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मनरेगा योजना के मूल स्वरूप को कमजोर किए जाने के आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हर्षवर्धन चौहान का केंद्र पर सीधा हमला
धरने को संबोधित करते हुए संसदीय कार्य एवं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना, जिसे गांधी के विचारों से जोड़कर ग्रामीण भारत को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया था, उसे मौजूदा केंद्र सरकार लगातार कमजोर कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायतों और ग्रामीणों से उनके अधिकार छीनकर सभी फैसले दिल्ली से थोपे जा रहे हैं।
गांवों के विकास पर उठाए सवाल
हर्षवर्धन चौहान ने सवाल उठाया कि अब गांव में कौन सा विकास कार्य होगा, किस योजना को प्राथमिकता मिलेगी और किसे रोजगार मिलेगा—यह क्या केंद्र सरकार तय करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को विकास तय करने का अधिकार दिया था, लेकिन एनडीए सरकार उसी अधिकार को समाप्त करने पर तुली हुई है।
अजय सोलंकी ने भी जताई चिंता
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि मनरेगा गरीब, किसान और मजदूर के लिए रोजगार की गारंटी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना के स्वरूप में बदलाव कर इसे कमजोर किया जा रहा है, जिससे सीधे तौर पर ग्रामीण जनता प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी और हर स्तर पर विरोध जारी रहेगा।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
धरना प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा और पंचायतों के अधिकारों से छेड़छाड़ जारी रही तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार, मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र तोमर, सत्यराम चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र पाल शर्मा, महीपत सोलंकी, संजय, सुमित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





