बोले- भाजपा की उल्टी गिनती शुरू, कांग्रेस पार्टी चारों सीटों पर जीतेगी उपचुनाव
HNN/ श्री रेणुका जी
श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने रविवार को ग्राम पंचायत खूड़ द्रबिल में खूड़ से निओ सड़क का विधिवत भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक विनय कुमार ने कहा कि इस सड़क से दर्जनों परिवारों को लाभ मिलेगा। बताया कि खूड़ से निओ सड़क के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और इन पैसों से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।
विधायक विनय कुमार ने बताया कि उनका एकमात्र लक्ष्य रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने में छोटे-छोटे गांव तक विकास पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि वह लगातार जनता के बीच है तथा जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्थानीय भाजपा नेता क्षेत्र का विकास करने में नाकाम हो चुके है और अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जिसकी शुरुआत आगामी उपचुनावों से होने वाली है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सभी चारों सीटों पर उपचुनाव जीतेगी। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान बलबीर सिंह, बूथ अध्यक्ष कमल ठाकुर, युवा नेता आर्य कुमार सहित दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।