पुलिस ने गुप्त सूचना पर ददाहू से पनार की ओर आ रहे एक युवक को दबोचकर उसके कब्जे से चिट्टा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर रिमांड प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रेणुका जी
मोटरसाइकिल की तलाशी में मिला चिट्टा
पुलिस थाना रेणुका जी की टीम गश्त के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी पर गुप्त सूचना जुटा रही थी। तभी पता चला कि अभिषेक ठाकुर निवासी चूली KTM बाइक (HP71A-3957) पर चिट्टा लेकर पनार की ओर आ रहा है। पुलिस ने दाबड़ के पास नाका लगाया और बाइक को रोककर तलाशी ली। दाहिनी ओर अगले टायर के भीतर छिपाए लिफाफे से 6.36 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी गिरफ्तार, रिमांड की प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने अभिषेक को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। टीम अवैध तस्करी के नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





