जिला सिरमौर में विनय कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल दिखा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे ऐतिहासिक सौगात बताते हुए जगह-जगह मिठाइयाँ बांटी और जश्न मनाया।
नाहन/ संगड़ाह
जिले में उत्साह का माहौल
जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पूरे जिले में उत्साह की लहर दौड़ गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस फैसले को सिरमौर के लिए एक बड़ी सौगात मानते हुए जोरदार स्वागत किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाहन में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयाँ
नाहन स्थित कांग्रेस भवन में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटकर खुशी मनाई। पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर उत्साह का इज़हार किया।
‘हिमाचल निर्माता के बाद दूसरा अवसर’
पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का दायित्व सिरमौर को मिलना ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने बताया कि हिमाचल निर्माता डॉ. वाई. एस. परमार के बाद यह दूसरा मौका है जब सिरमौर को प्रदेश अध्यक्ष मिला है। सोलंकी ने उम्मीद जताई कि विनय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस जिला स्तर पर और मजबूत होगी।
युवा नेतृत्व को मिली सराहना
सोलंकी ने कहा कि विनय कुमार युवा सोच रखते हैं और निश्चित तौर पर युवाओं को पार्टी में अग्रिम पंक्ति में लाने की दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
संगड़ाह में भी जश्न, कार्यकर्ताओं का उत्साह
विनय कुमार के गृहक्षेत्र श्री रेणुका जी के उपमंडल संगड़ाह में भी भारी उत्साह देखने को मिला। यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और पटाखे चलाकर खुशी का इजहार किया। दिलीप चौहान, जयगोपाल शर्मा, रामलाल शर्मा, वीरेंद्र चौहान, विक्रम ठाकुर सहित कई नेता उपस्थित रहे।
अनुसूचित जाति संगठनों में खुशी
विनय कुमार, जो अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं, की नियुक्ति पर विभिन्न संगठनों ने खुशी जताई है। संगठनों ने इसे समुदाय के लिए बड़ा सम्मान बताया है।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
नाहन में हुए कार्यक्रमों के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिवी चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर, तपेन्द्र ठाकुर, रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, सत्याराम चौहान, अनिल कुमार उर्फ टिप्पू और सुमित मुख्य रूप से मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






