संगड़ाह
पंचायत भवन और स्कूल भवन का लोकार्पण
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने संगड़ाह खंड में 47 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन और 24 लाख रुपये से बने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नव निर्मित पंचायत भवन और स्कूल भवन की बधाई देते हुए कहा कि पहले भौंण कडियाना, लुधियाना पंचायत के अंतर्गत आता था, जिसे बाद में अलग कर स्वतंत्र पंचायत बनाई गई। पंचायत भवन के न होने से लोगों को कार्य करवाने में परेशानी होती थी, लेकिन अब उन्हें सुविधाएं मिलेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्यालय भवन से मिलेगी सुविधाएं
उन्होंने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला के स्टाफ व क्षेत्र के लोगों को नए भवन की बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस भवन में चार कमरे, किचन और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिलेगा। उन्होंने भवन निर्माण में योगदान देने वाले मिस्त्रियों और मजदूरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
क्षेत्रीय विकास में नई सड़क परियोजनाएं
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क निर्माण का व्यापक कार्य स्वर्गीय डॉक्टर प्रेम के समय हुआ, जब 29 बड़ी सड़कों का निर्माण हुआ। उन्होंने जानकारी दी कि चंदोल-भराड़ी सड़क का कार्य प्रगति पर है और 2025 तक इसे बस संचालन के लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा संगड़ाह से सैंज वाया भौंण कडियाना सड़क को शीघ्र स्वीकृत कर इस पर बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे चार पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे।
नवीन घोषणाएं
मुख्य अतिथि ने राजकीय प्रारंभिक स्कूल में डिजिटल क्लासरूम बनाने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने स्कूल के शौचालय निर्माण के लिए ₹3 लाख और पंचायत भवन को आपदा प्रबंधन योजना के तहत वर्षा से बचाव के लिए ₹3 लाख देने की भी घोषणा की।
समारोह में सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इस अवसर पर भौंण कडियाना पंचायत के प्रधान राजेश भारद्वाज व उनके साथियों ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व डांगरा भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा, राजकीय प्रारंभिक पाठशाला भौंण कडियाना की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि और अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में तपेंद्र सिंह चौहान, यशपाल चौहान, अशोक ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, यशपाल ठाकुर, तेजेंद्र कमल संगड़ाह, मनशा राम थाना प्रभारी संगड़ाह, नागेंद्र ठाकुर, विक्रम ठाकुर (प्रधान ग्राम पंचायत अंधेरी), जोगेंद्र ठाकुर, एसडीएम संगड़ाह सुनील कैंथ, डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार, एक्सईएन आईपीएच राजगढ़ और अन्य विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं महिला मंडल की महिलाएं उपस्थित थीं।
permalink: vidhansabha-upadhyaksh-ne-panchayat-bhavan-school-bhavan-ka-lokarpan
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





