राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में बुधवार को उत्साहपूर्वक एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में सामाजिक दायित्व, जागरूकता और कौशल विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
संगड़ाह
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का उत्साह के साथ शुभारंभ
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में 20 से 26 नवंबर तक आयोजित हो रहे एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मीनू भास्कर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। एनएसएस प्रभारी प्रो. संदीप कुमार कनिष्क के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में स्वयंसेवकों को समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क के लिए प्रेरित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फोटोग्राफर अरुण गौड़ और राणा शैलिका गौड़ की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
समारोह में विश्वप्रसिद्ध फोटोग्राफर अरुण गौड़ और राणा शैलिका गौड़ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में उनकी लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय स्तर की फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे छात्रों और शिक्षकों ने बेहद सराहा।
सामाजिक जागरूकता से लेकर सांस्कृतिक गतिविधियों तक विस्तृत योजना
शिविर की रूपरेखा में स्वच्छता अभियान, साक्षरता प्रचार, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य व रक्तदान जागरूकता, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, व्यक्तित्व विकास सत्र और अनेक सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं। आयोजकों ने स्वयंसेवकों से शिविर के दौरान सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





