Himachalnow / चंबा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट के भवन निर्माण की आधारशिला 14 फरवरी को रखेंगे
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 12 फरवरी से भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। उनके प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान वह विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ और आधारशिला रखेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
12 फरवरी : ग्राम पंचायत अवांह और होवार में पुस्तकालय का शुभारंभ
विधानसभा अध्यक्ष 12 फरवरी को ग्राम पंचायत अवांह और होवार में पुस्तकालय का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे जनसभा को संबोधित करेंगे और क्षेत्र के लोगों से संवाद स्थापित करेंगे।
13 फरवरी : रायपुर में संपर्क मार्ग की आधारशिला और मनहोता में लाइब्रेरी उद्घाटन
13 फरवरी को ग्राम पंचायत रायपुर के मराड गांव में संपर्क मार्ग निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। इसके पश्चात शाम को मनहोता गांव में एक नई लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जाएगा।
14 फरवरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट और भराड़ी-कुरला संपर्क मार्ग का भूमि पूजन
14 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट के नए भवन निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। इसके अलावा, ग्राम पंचायत टुंडी के तहत भराड़ी-कुरला संपर्क मार्ग निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।
15 फरवरी : चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 15 फरवरी की सुबह चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group