HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पशुओं पर लंपी रोग नामक बीमारी कहर बनकर टूट रही है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यह बीमारी इस कदर फैल चुकी है कि हर रोज 1000 से 2000 के बीच मामले सामने आ रहे हैं तथा प्रतिदिन इस बीमारी के चलते पशु दम तोड़ रहे हैं।
पशुपालन विभाग जिला कांगड़ा के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि पशुओं में फैल रहे लंपी रोग की रोकथाम के लिए विभाग कारगर कदम उठा रहा है। पशुओं को वैक्सीन भी लगाई जा रही है बावजूद इसके यह रोग रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
कहा कि, जिले में अब तक कुल 14,563 पशु लंपी रोग की चपेट में आ चुके है तथा 403 की मौत हुई है। कहा कि बुधवार को भी जिला कांगड़ा में लंपी रोग के 1,870 नए मामले सामने आए थे और 52 पशुओं की मौत हुई थी।