HNN/ सोलन
रोटरी क्लब सोलन व सिल्ब सोलन ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर व फ्री डेन्टल चैकअप कैंप का आयोजन किया। शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट (सिल्ब) में इस शिविर में आयोजित इस कार्यक्रम में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन वेद प्रकश काल्टा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
संस्थान की चेयरपर्सन सरोज खोसला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि रक्तदान करने वालों को जोनल हॉस्पिटल सोलन ने प्रशस्ति पत्र दिया। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन वेद प्रकाश काल्टा ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी को जीवनदान दे सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि इससे नए रक्त का निर्माण व संचार होता है। उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रोटरी सोलन के प्रधान अनिल चौहान ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जो किसी की ज़िंदगी दे सकता है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी को सिर्फ रक्त से ही पूरा किया जा सकता है। बताया कि कैंप में 43 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि डॉ प्रतिष भल्ला ने 80 लोगों के दांतों की जांच करी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





