HNN / श्री रेणुका जी
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 2021 में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला व पड़ोसी राज्यों की करीब तीन दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लेकर मेले में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। महिला कबड्डी मेला पण्डाल में आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिसमें पडोसी राज्य हरियाणा से दो टीमों ने हिस्सा लिया। 13 नवम्बर से आरम्भ हुई खेल प्रतियोगिताओं के आज अंतिम मैच खेले गए जिसका लुत्फ हज़ारों लोगों ने लिया।
इस मर्तबा सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक ऐतिहासिक रेणु मंच का पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। आज कबड्डी मैच में स्पोर्ट्स अकादमी शिलाई ने परशुराम क्लब घलजा को 47-45 से हराकर प्रतियोगिता को जीत लिया। इसी प्रकार, बैडमिंटन में बैंडोंन के रक्षित ने राजगढ़ के आदर्श को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वॉलीबाल का आखरी मैच और स्पोर्ट्स क्लब सराहां सिरमौर के बीच खेला गया जिसमें एक्ससर्विसमैन संगड़ाह ने 3-2 से जीत दर्ज की।
मेला के दौरान रोज़ की तरह वीरवार को भी वाद्य दलों ने लोगों का मनोरंजन किया। आज चंदेल वाद्य यंत्र वादक पार्टी जामना जाखना, शिरगुल महाराज वाद्य दल अंधेरी संगड़ाह और शिरगुल महाराज वाद्य दल गत्ताधार ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम, उपमंडलाधिकारी ना. नाहन एवं सदस्य सचिव श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड रजनेश कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड दीप राम शर्मा ने मेला में समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित किया।