लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रेड क्रॉस लक्की ड्रॉ विजेताओं को मिले इनाम, सामर्थ्य योजना के तहत जरूरतमंदों को मिली मदद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

उपायुक्त जतिन ने बांटे चैक, सामर्थ्य योजना की भी दी जानकारी

लक्की ड्रॉ के पांच विजेताओं को प्रदान किए गए चैक
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना द्वारा आयोजित लक्की ड्रॉ के विजेताओं को शनिवार को डीआरडीए हॉल ऊना में पुरस्कार राशि के चैक प्रदान किए गए। यह चैक उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जतिन द्वारा वितरित किए गए। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी और जिला अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष रेणु शेरावत भी उपस्थित रहीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त जतिन ने बताया कि लक्की ड्रॉ में जीतने वाले कुल विजेताओं में से केवल पांच लोगों ने ही समय पर अपने दावे प्रस्तुत किए थे, जिन्हें चैक वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी समाज के जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता प्रदान कर उन्हें स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर देती है।

कूपन वितरण में विभागों का अहम योगदान
लक्की ड्रॉ कूपन वितरण में विभिन्न सरकारी विभागों का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा। जिन कार्यालयों ने इस कार्य में सहयोग दिया, उनमें हरोली और बंगाणा के तहसील कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, जल शक्ति विभाग गगरेट, सहकारिता विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, वन विभाग, खनन विभाग और खंड विकास अधिकारी ऊना शामिल हैं। इन सभी विभागों के अधिकारियों को इस योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

सामर्थ्य योजना से मिली कई परिवारों को राहत
इस कार्यक्रम के दौरान सीपीओ संजय सांख्यान ने जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी की सामूहिक पहल ‘सामर्थ्य योजना’ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से अब तक 154 लड़कियों को विवाह सहायता के रूप में 38.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। साथ ही 35 जरूरतमंद लड़कियों को उच्च शिक्षा की सुविधा दी जा रही है।

इसके अतिरिक्त 18.50 लाख रुपये खर्च कर जरूरतमंद व्यक्तियों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में तीन निःशुल्क योग शिविर भी आयोजित किए गए, जिनमें करीब 15,000 लोगों को योग प्रशिक्षण दिया गया।

समारोह में अधिकारियों की भागीदारी
इस अवसर पर सीपीओ संजय सांख्यान, डीएफएससी राजीव शर्मा, बीडीओ ऊना केएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]