लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 6 फ़रवरी 2025 at 1:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

क्विज, भाषण, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्साह

विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उप-मंडल बंगाणा के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों और सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया।

छात्रों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों के महत्व और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया गया। सड़क पर चलते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय चंद्र द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में अंजली देवी प्रथम स्थान पर रहीं, सांच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि समीक्षा और कमलजीत ने तृतीय स्थान हासिल किया।

क्विज प्रतियोगिता में वंशिका और कमलजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तनु और पलक दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कोमल और रिया तीसरे स्थान पर रहे।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अंजलि ने पहला स्थान प्राप्त किया, सिमरन दूसरे स्थान पर रहीं और महक व ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में वंशिका पहले स्थान पर रहीं, पलक दूसरे स्थान पर और सीरत व मनदीप तीसरे स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें