HNN / लाहौल- स्पीति
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लाहौल- स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में स्थानीय बस अड्डे के परिसर में परिवहन निगम के कर्मचारियों ने भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने शपथ ग्रहण करवाई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता और अखंडता के एक सूत्र में पिरोने को लेकर जो भूमिका अदा की थी उसके उदाहरण विरले ही मिलते हैं। उनके साहस और समर्पण भाव के चलते ही उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा भी दी गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने निगम कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय एकता की दिशा में भी अपनी भागीदारी को अवश्य निभाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





