ऊना/वीरेंद्र बन्याल
आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से स्कूल में सुरक्षित निकासी अभ्यास, हर माह होगा आयोजन
भूकंप परिदृश्य पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भूकंप पर आधारित मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस व्यापक अभ्यास में लगभग 200 छात्र, शिक्षक और स्कूल कर्मचारी शामिल हुए। इसका उद्देश्य आपदा के समय तत्परता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समय पर अलर्ट और सुरक्षित निकासी
ड्रिल के दौरान समय पर अलर्ट जारी किया गया, जिसके बाद छात्रों को कक्षाओं से व्यवस्थित रूप से बाहर निकालकर स्कूल परिसर में चिन्हित सुरक्षित क्षेत्रों में एकत्र किया गया। सभी प्रक्रियाएं योजनानुसार और अनुशासनपूर्वक संचालित की गईं।
प्रशासन ने जताया संतोष और प्रतिबद्धता
स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कौंडल ने अभ्यास की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा की स्थिति में छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने में अत्यंत सहायक होते हैं। उन्होंने स्कूल परिवार की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।
हर महीने होगा मॉक अभ्यास
कॉमर्स प्रवक्ता एवं आपदा प्रबंधन प्रभारी विकास रतन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के मॉक ड्रिल विद्यालय में हर माह आयोजित किए जाएंगे ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और आपदा की स्थिति में उनका व्यवहार सजग बना रहे।
उपस्थित रहे शिक्षक और स्टाफ सदस्य
मॉक ड्रिल में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य वंदना सूद, राजपाल राणा, प्रविता शर्मा, किशोरी लाल, रामकुमार, संजय वशिष्ट, तजिंदर कुमारी, दशनीत कौर, रवि ठाकुर और नेहा पठानिया सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





