ऊना/वीरेंद्र बन्याल
15 जून तक चलेगी खरीद , पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य , भुगतान सीधे बैंक खाते में
रामपुर व टकारला मंडियों में शुरू हुई गेहूं खरीद
जिला ऊना के रामपुर और टकारला गेहूं क्रय केंद्रों पर इस वर्ष की गेहूं खरीद प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, जो 15 जून 2025 तक जारी रहेगी। कृषि उपज मंडी समिति ऊना के सचिव भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फसल पकने का इंतजार, मशीनें तैयार
उन्होंने बताया कि गेहूं की सफाई के लिए आवश्यक मशीनों की मरम्मत भी करवा दी गई है, लेकिन वर्तमान में अधिकांश क्षेत्रों में फसल अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुई है, जिस कारण मंडियों में आवक कम है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,425 प्रति क्विंटल
इस वर्ष सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,425 प्रति क्विंटल तय किया गया है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे www.hpappp.nic.in पोर्टल पर पंजीकरण कराएं और उसके बाद टोकन बुकिंग के माध्यम से अपनी फसल को निर्धारित तिथि और समय पर मंडी में बेचने लाएं।
गुणवत्ता जांच के बाद ही होगी खरीद
मंडी में फसल की सफाई की सुविधा उपलब्ध है, जिसके बाद गुणवत्ता की जांच की जाएगी। सत्यापित गुणवत्ता की फसल को ही निर्धारित दर पर सरकारी खरीद के लिए स्वीकार किया जाएगा।
24 से 48 घंटे में मिलेगा भुगतान
सचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की खरीद के बाद 24 से 48 घंटों के भीतर किसानों के बैंक खातों में भुगतान कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक राहत और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





