लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल सरकार की पहल से विदेश रोजगार का सपना साकार, ऊना में रोजगार मेले से 61 युवाओं का चयन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 16 दिसंबर 2025 at 8:02 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रदेश सरकार की पहल से ऊना में आयोजित विदेशी रोजगार मेले में युवाओं को विदेश में सुरक्षित और कानूनी रोजगार का अवसर मिला। पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों के लिए 61 युवाओं का चयन किया गया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

सरकार युवाओं को सुरक्षित विदेश रोजगार देने के लिए संकल्पबद्ध
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित विदेशी रोजगार मेले में मुख्यातिथि के रूप में कहा कि हिमाचल सरकार युवाओं को विदेशों में सुरक्षित, कानूनी और भरोसेमंद रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है, ताकि युवाओं को किसी प्रकार की ठगी या असुरक्षा का सामना न करना पड़े।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पारदर्शी प्रक्रिया से मिल रहे अंतरराष्ट्रीय अवसर
विवेक शर्मा ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में यह जरूरी है कि प्रदेश के युवाओं को पारदर्शी और विश्वसनीय माध्यम से रोजगार के अवसर मिलें। यह पहल सरकार की “हर युवा को हुनर, हर हुनर को अवसर” सोच का मजबूत उदाहरण है, जिससे हिमाचल के युवा अपने कौशल के दम पर विदेशों में पहचान बना सकते हैं।

100 पदों के लिए 150 से अधिक युवाओं ने लिया भाग
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि यह रोजगार मेला श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग तथा एचपीएसईडीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मेले में बाइक डिलीवरी राइडर और वेयरहाउस पिकर्स के कुल 100 पदों के लिए 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

29 डिलीवरी राइडर और 32 वेयरहाउस पिकर्स चयनित
चयन प्रक्रिया के बाद 29 बाइक डिलीवरी राइडर और 32 वेयरहाउस पिकर्स सहित कुल 61 युवाओं का चयन किया गया। विधायक विवेक शर्मा ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रोजगार कार्यालयों की कार्यप्रणाली में आएगा नवाचार
विधायक ने कहा कि यह मॉडल अब तक का सबसे सुरक्षित, कानूनी और पारदर्शी प्रयास है, जिससे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार विदेशों में रोजगार मिलेगा। इससे रोजगार कार्यालयों की कार्यप्रणाली को नई दिशा मिलेगी और युवाओं को हर स्तर पर मार्गदर्शन उपलब्ध होगा।

अन्य गणमान्य भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष कुटलैहड़ सुरेश दत्त शर्मा, जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनियों के कार्यकारी निदेशक गुरजीत सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और स्थानीय युवा उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]