राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में आयोजित एनएसएस शिविर के तृतीय दिवस युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहा। कर्नल बलदेव राज के विचारों ने स्वयंसेवकों में अनुशासन, जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण के प्रति नई चेतना जागृत की।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
अनुशासन और नेतृत्व पर केंद्रित व्याख्यान
उप-तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तृतीय दिवस कर्नल बलदेव राज ने ज्ञानवर्धन और प्रेरणादायक विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्र सेवा और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार साझा किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एनएसएस स्वयंसेवकों को मिली नई प्रेरणा
अपने संबोधन में कर्नल बलदेव राज ने कहा कि युवाओं में सकारात्मक सोच और सेवा भाव ही मजबूत समाज की नींव रखता है। उनके विचारों से एनएसएस स्वयंसेवकों को समर्पण, जिम्मेदारी और निस्वार्थ सेवा जैसे मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ और उद्देश्य
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
धन्यवाद ज्ञापन और सहभागिता की सराहना
कार्यक्रम के समापन पर कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. कविता कौशल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कर्नल बलदेव राज का बहुमूल्य समय देने और अनुभव साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा एनएसएस टीम और सभी प्रतिभागियों के सहयोग की सराहना की।
महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति
इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी प्रो. कविता कौशल, डॉ. रामकुमार नेगी, डॉ. सुमन डोगरा, अधीक्षक राकेश कुमार, सहायक लाइब्रेरियन नीलम शर्मा, लिपिक अमर कुमार और सहायक कर्मचारी निर्मला देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह शिविर स्वयंसेवकों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक और स्मरणीय रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





