लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्य सरकार कुपोषण उन्मूलन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध : धनी राम शांडिल

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 16 अप्रैल 2025 at 6:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

चिंतपूर्णी

पोषण पखवाड़े में मंत्री ने आंगनवाड़ी व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने मंगलवार को चिंतपूर्णी में आयोजित पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व बच्चों से संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को सुना।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बच्चों और माताओं के पोषण पर विशेष ध्यान
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों की सुविधाएं बेहतर बनाई जाएं और नियमित पोषण जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।

मानदेय में हुई बढ़ोतरी का किया उल्लेख
डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुसार अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹10,500, मिनी आंगनवाड़ी वर्करों को ₹7,300 और सहायिकाओं को ₹5,800 मानदेय मिलेगा। इससे इन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और सेवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

पोषण पखवाड़े के चार प्रमुख विषय
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पोषण पखवाड़ा इस वर्ष चार मुख्य विषयों पर केंद्रित है— जीवन के पहले 1000 दिन, पोषण ट्रैकर का प्रचार, कुपोषण प्रबंधन के लिए सीएमएएम रणनीति और बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में संतुलित आहार और पोषण के महत्व को रेखांकित करना है।

अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी जतिंद्र कुमार, सीडीपीओ अंब सहित अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]