लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य स्तरीय हरोली उत्सव का किया भव्य शुभारंभ , दी नशा मुक्ति का संदेश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 अप्रैल 2025 at 7:28 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

हरोली उत्सव में संस्कृति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की उपस्थिति में ऊना जिला के हरोली में राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 का विधिवत शुभारंभ किया। मंदिर न्यास माता श्री चिंतपूर्णी जी की जोत की पूजा के साथ शुरू हुए इस उत्सव में राज्यपाल ने हरोलीवासियों को शुभकामनाएं दीं और इसे सांस्कृतिक परंपराओं व सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोकगीतों, नृत्यों और रीति-रिवाजों को जीवंत रखा जाता है।

नशा मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान
राज्यपाल ने “नशा मुक्त ऊना – नशा मुक्त हिमाचल” थीम की सराहना करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने और सकारात्मक ऊर्जा में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां युवाओं को सही दिशा प्रदान कर सकती हैं। राज्यपाल ने याद दिलाया कि दो वर्ष पूर्व भी उन्होंने हरोली से नशा मुक्ति कार्यक्रम में भाग लिया था, और तब से जागरूकता में बड़ा बदलाव आया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और विकास का संकल्प
राज्यपाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को पूरी शक्ति से जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने संबोधन में नशा मुक्त समाज और देशभक्ति के प्रति उत्सव की थीम को रेखांकित किया।

शोभायात्रा, प्रदर्शनी और विजेताओं का सम्मान
राज्यपाल ने पारंपरिक पगड़ी पहनकर शोभायात्रा में भाग लिया और जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, उत्सव समिति की स्मारिका का विमोचन किया और ऊना पुलिस द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। समारोह में विधायक सुदर्शन बबलू, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]