रिकांग पिओ
जवाहर नवोदय विद्यालय में सलाहकार समिति एवं मेस समिति की बैठक, राजस्व मंत्री नेगी ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश
गतिविधियों की समीक्षा और नई योजनाओं पर चर्चा
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में आयोजित विद्यालय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय मेस समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान विद्यालय में वर्ष 2024 में संपन्न गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश
मंत्री ने विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को समयसीमा में कार्य पूरा करने के आदेश दिए। जल शक्ति विभाग को विद्यालय में 24 घंटे जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
रात के समय सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मुद्दे
पुलिस विभाग को विद्यालय परिसर में रात के समय सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया। साथ ही, विद्यालय के रसोईघर की मरम्मत, जल टैंक हस्तांतरण, महिला चिकित्सक की नियुक्ति तथा परामर्शदाता की सेवाओं की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
विद्यालय वाहन की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार
बैठक में विद्यालय वाहन की आवश्यकता को भी गंभीरता से लिया गया और राजस्व मंत्री ने संबंधित विभागों को चरणबद्ध ढंग से इन मांगों को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण
बैठक की कार्यवाही का संचालन विद्यालय की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ उत्तम चंद चौहान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अभिषेक शर्मा और अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





