HNN/ बिलासपुर
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए जिला जिला निर्वाचन अधिकारी एव उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लडने वाले राजनैतिक दलों के लिए सार्वजनिक सभा/रैलियों के लिए स्थानों को अधिसूचित किया है। 46 विधानसभा क्षेत्र झण्डुता के लिए सुन्हाणी मेला ग्राउड, तलाई मल्टीपरपज ग्रांउड हेलीपैड के नजदीक, बरसंड ग्राउंड राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नजदीक, भरोली कलां मैदान काली माता मन्दिर के नजदीक, बुहाड ग्रांउड राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नजदीक सार्वजनिक सभा/रैलियों के लिए अधिसूचित किया है जिसके लिए उपमण्डल अधिकारी झण्डुता अनुमति प्रदान करेगे।
47 विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के लिए मेला ग्राउंड घुमारवीं चैहड स्टेडियम घुमारवीं ग्राम पंचायम हटवाड, टिक्करी कोर्ट कॉम्प्लेक्स के नजदीक सार्वजनिक सभा/रैलियों के लिए अधिसूचित किया है जिसके लिए उपमण्डल अधिकारी घुमारवीें अनुमति प्रदान करेगे। 48 विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के लिए एम सी ग्राउंड बिलासपुर, चेतना चौक बिलासपुर, सुपर बाजार पुराना पीएनबी बिल्डिग के सामने, चम्पा पार्क बिलासपुर के ग्राउड में, लुहणु ग्राउड मेला मैदान को सार्वजनिक सभा/रैलियों के लिए अधिसूचित किया है जिसके लिए उपमण्डल अधिकारी बिलासपुर अनुमति प्रदान करेगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
49 विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी के लिए स्वारघाट होटल हिलटॉप ग्राउंड के पीछे, श्री नयना देवी जी पार्किग ग्राउड नजदीक ग्वाडल चौक, पंचायत ग्रांउड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के नजदीक, ग्राउड डोल का चंगर स्थित गरौड के नजदीक स्थानों को सार्वजनिक सभा/रैलियों के लिए अधिसूचित किया है जिसके लिए उपमण्डल अधिकारी श्री नयना देवी जी स्थित स्वारघाट अनुमति प्रदान करेगे।
जिला में 46 विधानसभा क्षेत्र झण्डुता के लिए सुन्हाणी, मलांगण, शाहतलाई 47 विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के लिए टिक्करी कोर्ट कॉम्प्लेक्स के नजदीक, हटवाड (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड) 48 विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के लिए लुहणु ग्राउड बिलासपुर तथा 49 विधान सभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी के लिए खुरानी को हैलीपैड स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। सभी विधान सभा क्षेत्रों के हेलीपैड के प्रयोग की अनुमति जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर प्रदान करेगें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





