HNN/ हमीरपुर
यूक्रेन की व्यूकोवियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी चेरनवसी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हमीरपुर के अमन शर्मा आखिरकार घर लौट आए हैं। यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी इस जंग में अपने अन्य सहपाठियों के साथ वही फंस गए थे। यूक्रेन से वह फ्लाइट के जरिए मुंबई पहुंचे और उसके बाद दिल्ली से वोल्वो बस में सवार होकर हमीरपुर आए।
जैसे ही अमन शर्मा घर पहुंचे तो परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। बेटे को सकुशल देखकर मां-बाप की आंखें भर आई। इस दौरान मां-बाप ने अपने बच्चे को गले से लगाकर उसका हालचाल जाना और फूल माला के साथ स्वागत किया। इसके बाद घर पर केक काटकर बेटे की सकुशल वापसी का जश्न मनाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि अमन शर्मा नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर चार के निवासी है। वह 2020 से यूक्रेन की व्यूकोवियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी चेरनवसी में एमबीबीएस कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





