लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर की बेटी मनीषा ने रांची में साउथ एशियन एथलेटिक्स गेम्स में जीता स्वर्ण पदक, पिता ट्रक ड्राइवर , पूरे हिमाचल को गर्व

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 अक्तूबर 2025 at 6:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हमीरपुर जिले के ऊटपुर गांव की बेटी मनीषा ने रांची में आयोजित साउथ एशियन एथलेटिक्स गेम्स में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर जीत दर्ज कर मनीषा ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।

हमीरपुर

साधारण परिवार से उठकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंची मनीषा
हमीरपुर कॉलेज के सिंथेटिक ट्रैक की धाविका मनीषा ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की। उनके पिता रमेश चंद ट्रक ड्राइवर हैं और माता शीला देवी गृहिणी हैं। बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि रखने वाली मनीषा ने मेहनत और अनुशासन के बल पर यह मुकाम पाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण तक का सफर
दो वर्ष पहले मनीषा ने संगरूर में हुई ओपन एथलेटिक्स गेम्स में 400 मीटर दौड़ में 53.81 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने 64वीं नेशनल इंटर-स्टेट प्रतियोगिता में कांस्य, खेलो इंडिया में 400 मीटर रिले में कांस्य, अंडर-23 ओपन एथलेटिक्स में रजत तथा इंटर यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कोच और परिवार की प्रेरणा से मिली सफलता
मनीषा ने बताया कि उनके कोच राजिंद्र सिंह की ट्रेनिंग और परिवार के समर्थन ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य 2028 ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना है। मनीषा के पिता ने कहा कि बेटी की सफलता पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।

नशा मुक्त समाज की अपील
मनीषा ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत और आत्मविश्वास सबसे बड़ी कुंजी हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है, और खेल ही ऐसी राह है जो युवाओं को सही दिशा में ले जा सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]