कुछ ही दिनों में दूसरा मामला, न्यायिक जांच शुरू
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन (सिरमौर)।
नाहन स्थित आदर्श केंद्रीय कारागार में सोमवार सुबह एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुछ ही दिनों के भीतर जेल में कैदी की मौत का यह दूसरा मामला है, जिसके बाद जेल प्रशासन के भी कान खड़े हो गए हैं और हड़कंप मच गया है।
मृतक की पहचान पिपेन्द्र (46) निवासी पौढ़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के रूप में हुई है। पिपेंद्र एन.डी.पी.एस. के मामले में डेढ़ साल की सजा काट रहा था और उसका कारावास मार्च 2026 में खत्म होने वाला था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत:
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10 बजे पिपेंद्र को अचानक बैचेनी महसूस हुई और वह बेहोश हो गया। संतरी ने तत्काल इसकी सूचना हवलदार को दी, जिसके बाद जेल प्रशासन उसे तुरंत डिस्पेंसरी ले गया। स्थिति गंभीर होने पर कैदी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अस्पताल की एंबुलेंस में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पिपेंद्र पहले जिला मंडी में अंडर ट्रायल था और पिछले महीने ही उसे सजा होने के बाद नाहन जेल भेजा गया था।
पुलिस ने शुरू की जांच, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश:
जेल प्रशासन ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने जेल कर्मियों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कैदी की मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
उधर, जेल प्रशासन के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार मजिस्ट्रियल जांच करवाई जा रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





