लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : डॉ. शांडिल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

कण्डाघाट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बोले स्वास्थ्य मंत्री, बेटियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार चला रही कल्याणकारी योजनाएं
स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर, उन्नत और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। वे सोलन विधानसभा क्षेत्र के कण्डाघाट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को समान अधिकार दिलाना और उनके साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना आज की आवश्यकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉ. शांडिल ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना किसी भी समाज का पूर्ण विकास संभव नहीं है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी दक्षता और समर्पण से देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही हैं – चाहे वह सेना हो, चिकित्सा क्षेत्र, खेल, राजनीति, अंतरिक्ष या परिवहन।

महिलाओं के लिए संचालित योजनाएं बनीं सहारा
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला कल्याण को लेकर कई योजनाएं लागू की हैं। इनमें मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना और इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना प्रमुख हैं, जिनसे जरूरतमंद महिलाओं और निराश्रित बच्चों को सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि संकट की स्थिति में महिलाओं को मदद पहुंचाने के लिए महिला हेल्पलाइन 181 शुरू की गई है, जहां टोल फ्री नंबर पर कॉल करके सहायता ली जा सकती है।

बेटियों को किया सम्मानित, दी एफडी और पुरस्कार
इस मौके पर डॉ. शांडिल ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं स्नेहा और गुंजन तथा बारहवीं की छात्राएं सिमरन, तनिष्क और आरजू को 2-2 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। वहीं ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत यूविका, महक, गायत्री, हिमाक्षी और मितांक्षी को 21-21 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई।

संस्कारों और सेवा को भी मिला सम्मान
कार्यक्रम में अन्न प्राशन संस्कार और गोद भराई की रस्म भी संपन्न करवाई गई। साथ ही विभिन्न वृत्तों से चुनी गईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

जन समस्याएं भी सुनीं, दिए समाधान के निर्देश
डॉ. शांडिल ने मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी बच्चों और कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

विशिष्ट अतिथियों की रही भागीदारी
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, डॉ. शांडिल की सुपुत्री डॉ. दीपाली धौल, कांग्रेस नेता संजीव ठाकुर सहित अनेक प्रशासनिक और राजनीतिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]