लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय चौकीमन्यार में स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

SAPNA THAKUR | 27 अक्तूबर 2021 at 5:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र एवं उप तहसील जोल अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज बुधवार को एक दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामकुमार नेगी के दिशा-निर्देशों के तहत स्वयंसेवियों ने चौकीमन्यार गांव में ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, तथा गांव में फैले हुए सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया, तथा इस प्लास्टिक कचरे से होने वाले पर्यावरणीय नुक्सान की जानकारी दी गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ ध्रुवपाल सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने और उसे धरातल पर लागू करने के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम कुमार तथा स्वयंसेवियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए।

अगर हम अपने आसपास फैली गंदगी को नहीं हटाएंगे, तो हमेशा हम बीमारियों का शिकार होते रहेंगे। इसलिए हमें स्वच्छता पर अधिकतर ध्यान देना चाहिए। इसी में हमारा बचाव है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें