लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी में निजी बस चोरी, रातभर घुमाई, तेल खत्म हुआ तो वहीं छोड़ गए शातिर

Published ByPARUL Date Aug 31, 2024

HNN/मंडी

मंडी के कोटली बस स्टैंड के बाहर पार्क की गई निजी बस को शातिर चोरों ने बुधवार रात 10:30 बजे चुरा लिया और पूरी रात मंडी शहर में घुमाते रहे। बस के मालिक मनोहर लाल ने पुलिस चौकी कोटली में शिकायत दर्ज करवाई है। चोरों ने बस की चोरी के बाद इसे मंडी शहर में ले जाकर घुमाया। इस दौरान बस की तेल की टंकी खाली होने लगी, जिससे मजबूरी में चोरों को बस को वापस उसी स्थान पर छोड़ना पड़ा।

बस में रखे कुछ सामान जैसे लोहे के पट्टे, टूल बॉक्स और अन्य सामान को चोरों ने बेच दिया था। बस को छोड़ने के बाद चोर मौके से फरार हो गए हैं। बस मालिक मनोहर लाल ने बताया कि कोटली की तरफ आने वाले कुछ लोगों ने बस को मंडी की तरफ जाते हुए देखा था, लेकिन यह सोचकर अनदेखा कर दिया कि बस किसी बुकिंग के लिए जा रही है। कुछ स्थानीय लोगों ने चोरों की गतिविधि की जानकारी देने के प्रयास किए, लेकिन रात होने के कारण फोन नहीं उठा पाए। सुबह जब बस की तलाशी ली गई तो टंकी खाली और अन्य सामान गायब मिला।

पुलिस के लिए यह मामला रहस्य बना हुआ है कि चोरों का बस चुराने का मकसद क्या था और क्यों उन्होंने बस को वापस उसी स्थान पर छोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी कोटली मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बस चोरी की घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841