शिमला जिला के चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत देवत में देर रात एक तेंदुए के हमले से पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता की हिम्मत और त्वरित प्रतिक्रिया से बच्चे की जान बचाई जा सकी। घायल बच्चे का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है।
शिमला/चौपाल
रात के अंधेरे में हुआ तेंदुए का हमला
घटना देर रात उस समय घटी जब मोहम्मद सिकंदर अपने बेटे जिहान को गोद में लेकर घर लौट रहे थे। अचानक रास्ते में तेंदुआ बच्चे पर झपट पड़ा और जबड़े में दबोचकर घसीटने लगा। पिता ने साहस दिखाते हुए बच्चे को मजबूती से पकड़ लिया और तेंदुए से भिड़ गए। कुछ देर की मशक्कत के बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गंभीर हालत में शिमला रैफर
घायल बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। बच्चे के शरीर पर नाखून और दांतों के गहरे निशान पाए गए हैं। फिलहाल वह शिमला में उपचाराधीन है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं, ग्रामीणों में दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र पहले भी तेंदुए के हमलों से प्रभावित रहा है। वन विभाग द्वारा पहले कुछ स्थानों पर पिंजरे लगाए गए थे, लेकिन हाल में कोई वारदात नहीं हुई थी। अब इस घटना के बाद गांव में फिर से डर का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई और सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




