ऊना जिला के अंब थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दिलवां गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार काले रंग की कार ने गलत दिशा में आते हुए उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
सुबह साढ़े छह बजे हुआ हादसा, स्कूटी सवार सड़क पर गिरे
पुलिस के अनुसार, परमजीत कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-1, गांव कुरियाला अपने ताया पूर्ण चंद पुत्र वेला राम निवासी सुरजेहड़ा के साथ स्कूटी (नंबर HP20F-8364) पर सवार होकर रिश्तेदारी वडूही से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे दिलवां पहुंचे, ऊना की दिशा से आ रही काले रंग की कार (नंबर HR51BK-7706) ने तेज रफ्तार में आकर स्कूटी को टक्कर मार दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार फुटपाथ से टकराई, घायल अस्पताल में भर्ती
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटी सवार सड़क पर जा गिरे, जबकि कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ से जा टकराई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
राजस्थान निवासी निकला कार चालक, पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस जांच में पता चला कि हादसे का कारण बनी कार का चालक सुभाष चंद पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव वीज्वा, तहसील रामगढ़, जिला अलवर (राजस्थान) था। पुलिस थाना अंब ने चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की रफ्तार नियंत्रण की मांग
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दिलवां क्षेत्र में लगातार बढ़ती रफ्तार दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




