राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में रविवार को अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में 625 विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियों के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शिमला।
चार दिवसीय आयोजन में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। पहले दो दिनों में लड़कों की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें 215 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 25 और 26 अक्टूबर को हुई लड़कियों की प्रतियोगिताओं में लगभग 410 छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भाषण, संस्कृत गीतिका, संस्कृत श्लोक उच्चारण, वाद्य गायन, समूह गायन, एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत और एकल गायन जैसी विविध गतिविधियाँ शामिल रहीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समापन समारोह में नरेश चौहान रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
शिक्षकों और अधिकारियों ने किया सफल आयोजन
प्रबंधक सचिव एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित केवल राम चौहान ने जानकारी दी कि आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला शिमला स्कूली क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष एवं उपनिदेशक स्कूली शिक्षा शिमला ने आयोजन की सराहना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





