जुब्बल में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया। उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर माह में हिमाचल प्रदेश में तीन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिन पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
शिमला।
दिसंबर में हिमाचल में होंगी तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में दिसंबर माह के दौरान तीन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें देश के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें अंडर-14 छात्र वर्ग में वॉलीबॉल तथा अंडर-19 वर्ग में हैंडबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताएं होंगी। इसके लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जुब्बल में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
शिक्षा मंत्री ने “ठाकुर राम लाल स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल” में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदेश भर से आई 507 छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में भाग लेना जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। इस प्रतियोगिता में 12 जिलों और एक खेल छात्रावास की टीमों ने भाग लिया।
खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है
रोहित ठाकुर ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। सरकार ने खिलाड़ियों के लिए “डाइट मनी” को 120 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये कर दिया है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है।
खेल छात्रावासों को मिल रही आधुनिक सुविधाएं
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 9 खेल छात्रावास संचालित हैं, जिनमें जुब्बल का ठाकुर राम लाल खेल छात्रावास (कन्या) सबसे बड़ा है। 2 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से इसके नए भवन का निर्माण हुआ है। यहाँ वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन की कुल 55 सीटों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विद्यालय के साइंस ब्लॉक का निर्माण 2 करोड़ 47 लाख रुपये से किया गया है।
ठाकुर रामलाल का शिक्षा और खेलों से गहरा संबंध
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुब्बल का यह विद्यालय प्रदेश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जहाँ से अनेक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं निकले हैं। उनके दादा ठाकुर रामलाल न केवल 9 बार विधायक रहे बल्कि तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बार राज्यपाल भी रहे। वह शिक्षा और खेल दोनों से गहरा लगाव रखते थे।
आईटीआई जुब्बल भवन नवंबर में समर्पित होगा जनता को
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुब्बल के डकैढ़ गाँव में 17 करोड़ रुपये की लागत से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बनाया जा रहा है। वहीं, आईटीआई जुब्बल का नया भवन नवंबर माह में जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे तकनीकी शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में कई गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, तहसीलदार जितेंद्र ठाकुर, प्रधानाचार्य केशव शर्मा, कमांडेंट राजपाल नेपटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





