दो दिन पहले दिवाली की छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौटे भारतीय सेना के जवान इंद्र सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
कुल्लू।
ड्यूटी के दौरान अचानक हुआ अटैक
जिला कुल्लू की ऊझी घाटी के कराल गांव के निवासी इंद्र सिंह भारतीय सेना में सेवारत थे। जानकारी के अनुसार, वह हाल ही में दिवाली की छुट्टियों के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी तैनाती हरियाणा के हिसार में थी। बताया जा रहा है कि अचानक अटैक आने से उनकी मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गांव में पसरा मातम, अंतिम संस्कार को उमड़ेगा जनसैलाब
जवान की शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





