HNN/काँगड़ा
कांगड़ा जिले में मंकी पॉक्स रोग के उपचार के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज और अस्पताल टांडा में विशेष व्यवस्था की गई है। कोविड काल में बनाए गए कोविड केयर ब्लॉक को इसके लिए चिह्नित किया गया है। अभी तक जिला कांगड़ा में इस रोग से ग्रस्त मरीज की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरती है।
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों से लेकर ब्लॉक स्तर पर स्थित स्वास्थ्य संस्थानों के स्टाफ को रोग के उपचार संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया है। विभाग मामले को लेकर पूरी निगरानी रख रहा है ताकि यदि कोई संभावित मरीज सामने आता है तो उसकी जांच के साथ आगामी उपचार की सुविधा शुरू की जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके सूद ने बताया कि जिले में अभी तक मंकी पॉक्स रोग का मामला सामने नहीं आया है। विभागीय स्टाफ को रोग उपचार और बचाव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। विभाग पूरी तरह से तैयार है और निगरानी रखी जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group