लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

S.P को बोलो / अब पुलिस अधीक्षक से सीधे जुड़ें! शुरू हुई ‘एसपी को बोलो’ पहल, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

हिमाचलनाउ डेस्क | 5 फ़रवरी 2025 at 3:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कांगड़ा जिले की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने जिले के लोगों की समस्याएं और शिकायतें सीधे सुनने के लिए ‘एसपी को बोलो’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पहल के तहत अब तक करीब 100 लोग उनसे सीधा संवाद कर चुके हैं।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ रहे लोग

इस कार्यक्रम में लोगों को पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने का अवसर दिया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पुलिस से जोड़ना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।


कब और कहां होगी सुनवाई?

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘एसपी को बोलो’ कार्यक्रम के तहत हर शुक्रवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोग उनसे अपनी शिकायतें साझा कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

  • इस दौरान लोग नजदीकी थाना या पुलिस चौकी में जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसपी कार्यालय से जुड़ सकते हैं
  • पुलिस स्टाफ को पहले से ही एसपी ऑफिस से कनेक्ट किया जाता है, जिससे लोग आसानी से अपनी बात पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा सकें।

किन मामलों की होगी सुनवाई?

इस कार्यक्रम के तहत लोग घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं और अन्य आपराधिक मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक से सीधे संवाद कर सकते हैं।


एसपी की अपील

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने जिले के लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश पुलिस स्टेशन या चौकी नहीं जा सकता, तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्या सीधे एसपी कार्यालय तक पहुंचा सकता है।

इस पहल से आम नागरिकों को पुलिस तक पहुंचने में आसानी होगी और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें