लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हाई स्कूल मलगांव में डाक्टरों ने जांचा बच्चों का स्वास्थ्य

Shailesh Saini | 5 फ़रवरी 2025 at 10:21 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एन.सी.डी. कैंप के दौरान स्वास्थ्य पर जागरूक भी किया

हिमाचल नाऊ न्यूज़ श्री रणुका जी

जिला सिरमौर के हाई स्कूल मलगांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एन.सी.डी. कैंप का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. रजत व डॉ. तान्या सहित उनकी चिकित्सा टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


शिविर के दौरान डॉक्टरों ने छात्रों की हीमोग्लोबिन, बी.एम.आई., नेत्र, नाक, कान, दांत आदि रोगों का स्वास्थ्य भी जांचा। साथ ही बच्चों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया।

इस मौके पर स्कूल की मुख्याध्यापिका शालू परमार ने विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने से कई बीमारियों को शुरुआती चरण में ही रोका जा सकता है। उन्होंने छात्रों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी।

05एनएचएनहितेश01 नाहनः बच्ची के स्वास्थ्य की जांच करते डाक्टर। (हितेश)

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें