Himachalnow / कांगड़ा
तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा सेलेक्शन टेस्ट, सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:45 तक चलेगी परीक्षा
जेएनवी में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा तिथि घोषित
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमी और ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक चलेगी। इच्छुक विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तीन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन पपरोला स्थित तीन प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा:
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय, पपरोला – कक्षा ग्यारहवीं
- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला – कक्षा नवमी
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बालक विद्यालय, पपरोला – कक्षा नवमी
आवश्यक जानकारी एवं परीक्षा संचालन
इस परीक्षा को लेकर कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी गई है।
परिणाम और आगे की प्रक्रिया
परीक्षा के बाद परिणाम की घोषणा नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा दी गई आगे की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group