ऊना/वीरेंद्र बन्याल
तहसीलदार विपिन ठाकुर ने की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा, जनता से सावधानी बरतने की अपील
आपदा प्रबंधन क्षमता आंकने को हो रही मॉक ड्रिल
ऊना उपमंडल में 6 जून को होने वाली राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर तहसीलदार विपिन ठाकुर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य भूकंप जैसी संभावित आपदा की स्थिति में आपातकालीन प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दो परिकल्पित परिदृश्यों पर आधारित होगा अभ्यास
मॉक ड्रिल के दौरान दो प्रमुख परिदृश्य रखे गए हैं — पहला, पेखूबेला स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) टर्मिनल में आगजनी और ढांचागत क्षति; दूसरा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना (छात्र भवन) में आग और संरचनात्मक नुकसान की स्थिति।
हूटर बजते ही सक्रिय होगा आपदा प्रबंधन अमला
राज्य मुख्यालय से जैसे ही परिकल्पित भूकंप संदेश पहुंचेगा, उपायुक्त कार्यालय में हूटर बजेगा। इसके बाद चिन्हित स्थलों पर दमकल वाहन रवाना होंगे और आपदा प्रबंधन योजना के तहत त्वरित कार्रवाई शुरू होगी।
जिला भर में विभिन्न स्थानों पर होगा अभ्यास
ऊना के अलावा अंब में पिंडी दास आश्रम और आई हॉस्पिटल (अंब-नेहरियां रोड), गगरेट में ए.के. पुरी एचपी पेट्रोल पंप और हरोली के टाहलीवाल स्थित नेस्ले इंडिया लिमिटेड में भी मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। इन स्थानों पर भूस्खलन, आगजनी और संरचनात्मक क्षति जैसी परिकल्पित घटनाओं पर राहत-बचाव अभ्यास किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





